सफाई कर्मचारी का वेतन निकालने स्वच्छता निरीक्षक मांग रहा था पांच हजार की रिश्वत
ग्वालियर। डफरिन सराय स्थित नगर निगम के जाेन कार्यालय में लाेकायुक्त की टीम ने छापा मारकर स्वच्छता निरीक्षक अशाेक धवल काे पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने जब स्वच्छता निरीक्षक काे पकड़ा ताे वह धमकाते हुए विवाद करने लगा। जब मालूम चला कि लाेकायुक्त की टीम है तब हाेश उड़ गए। आराेपित काे एक सफाई कर्मचारी से रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गाैरतलब है कि इसी कार्यालय में कुछ दिन पहले एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के स्वजनाें ने आराेप लगाया था कि निगम में सूदखाेरी का धंधा चल रहा है। साथ ही एक बाबू पर प्रताड़ित करने का आराेप भी लगाया था। वह स्वच्छता निरीक्षक अशाेक धवल के पास पहुंचा और वेतन निकालने के लिए गुहार लगाई। इस पर स्वच्छता निरीक्षक धवल ने दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, बाद में मामला पांच हजार रुपये में तय हुआ था। पैसे देने के लिए लक्ष्मण ने अशाेक धवल काे सुबह पांच बजे पड़ाव डफरन सराय स्थित जाेन कार्यालय पर बुलाया था। लक्षमण ने इसकी शिकायत लाेकायुक्त में भी की थी। इसके चलते लाेकायुक्त की टीम ने पांच हजार रुपये लेकर लक्ष्मण काे तय समय पर जाेन कार्यालय में पहुंचने के लिए कहा था। आज सुबह साढ़े छह बजे जैसे ही लक्ष्मण ने पांच हजार की रकम स्वच्छता निरीक्षक के हाथ में थमाई, टीम ने धावा बाेल दिया। लाेकायुक्त की टीम ने पैसे के साथ स्वच्छता निरीक्षक काे गिरफ्तार किया है। लाेकायुक्त की टीम आराेपित काे माेतीमहल स्थित लाेकायुक्त कार्यालय लेकर आ गई है, जहां उसके बयान लिए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर, निरीक्षक आराधना डेविस, राघवेंद्र ताेमर, बृजमाेहन नरवरिया और राघवेंद्र ऋषिश्वर आदि शामिल हैं।