सड़क सुरक्षा अभियान:बिना हेलमेट संचालित वाहनों के खिलाफ 15 से 24 जुलाई तक चलेगा अभियान
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व बढ़ती दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व तेजगति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के परिपेक्ष्य में लिए गए निर्णयों की अनुपालना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटनाओं से होने वाली जन धन की क्षति को कम करने व आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारक तेजगति, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट लगाए संचालित वाहनों के अनाधिकृत संचालन पर समन्वित रूप से प्रभावी नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा आज 15 जुलाई से 24 जुलाई तक संयुक्त जांच अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में कार्यवाही के लिए जिला पुलिस की 6 टीमें गठित की गई है। इसमें 3 टीमें जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर द्वारा गठित उड़नदस्ते के साथ व 3 टीमें जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा द्वारा गठित उड़न दस्ते के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करेगी।