हरिद्वार स्पेशल भी पटरी पर लौटी:जबलपुर से हरिद्वार के बीच साप्ताहिक ट्रेन 21 जुलाई से हो रही शुरू, दिसंबर तक चलने की अवधि बढ़ाई

कोविड के चलते बंद हो गई जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल भी पटरी पर लौटने वाली है। रेलवे ने इस साप्ताहिक ट्रेन को 21 जुलाई से चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसी के साथ इस ट्रेन के परिचालन अवधि को भी दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। ये ट्रेन जबलपुर से लखनऊ होते हुए हरिद्वार तक जाती है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया के मुताबिक यात्रियों काे बेहतर सुविधा और हरिद्वार तक की यात्रा को सुगम बनाने के लिए इस ट्रेन को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 21 जुलाई से चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक (बुधवार) स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से शुरू होगी। इस ट्रेन को 29 दिसंबर तक विस्तार दिया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से शुरू होगी। इसे 30 दिसंबर तक विस्तार दिया गया है। यह गाड़ी पूरी तरह से आरक्षित है। कंफर्म टिकट वाले ही इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
ये रहेगी टाइमिंग
जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल हर बुधवार को शाम 6.55बजे रवाना होकर कटनी, मैहर स्टेशन पर रुकते हुए रात 9.40 बजे सतना पहुंचेगी। चित्रकूट, बांदा होते हुए अगले दिन तड़के 3.20 बजे कानपुर पहुंचेगी। लखनऊ सुबह 4.50 बजे पहुंचने की टाइमिंग है। इसे बाद ये ट्रेन बरेली, मुरादाबाद होते हुए हरिद्वार दोपहर 1.20 बजे पहुंचाएगी।
इसी तरह हरिद्वार-लखनऊ साप्ताहिक ट्रेन हर गुरुवार को हरिद्वार से शाम 4.20 रवाना होगी। निजामाबाद शाम 5.32, मुरादाबाद शाम 7.17, बरेली रात 9.06 बजे, शाहजापुर रात 10.15 बजे, हरदोई 11.40 बजे, लखनऊ देर रात 1.20 बजे, कानपुर अगले दिन तड़के 3.10 बजे, बांदा सुबह 5.52 बजे, चित्रकूट सुबह 6.58 बजे, सतना सुबह 8.45 बजे, मैहर 9.13 बजे, कटनी 10.03 बजे और सुबह 11.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।