Tue. Apr 29th, 2025

उत्तराखंड में सस्ती बिजली मुहैया कराने को गठित होगा कामर्शियल सेल, ऊर्जा मंत्री ने दिए निर्देश

देहरादून। ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में बिजली की निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाएगा। उन्होंने जनता को सस्ती बिजली मुहैया कराने और पावर पर्चेज के लिए एक कामर्शियल सेल गठित करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री डा रावत ने गुरुवार को सचिवालय में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में ऊर्जा विभाग की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, राजस्व प्राप्ति, आय-व्यय का ब्योरे का जायजा लिया। डा रावत ने कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में उसे तेजी से दुरुस्त किया जाना चाहिए। इसमें ढिलाई से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता को सस्ती बिजली मुहैया कराने के बारे में भी विचार किया जाए। इसके लिए पावर पर्चेज की नीति को व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्य के लिए कामर्शियल सेल का गठन करने को कहा। यह सेल बिजली के बाजार भावों को नियंत्रित करने समेत महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को देगा। डा रावत ने प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के साथ ही जन जागरूकता भी की जानी चाहिए। विभागीय मंत्री ने कहा कि विद्युत लाइन लास में कमी लाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए। इसकी नियमित मानीटरिंग आवश्यक है। बैठक में राज्य की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं एवं ऊर्जा क्षेत्र की अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर ऊर्जा सचिव राधिका झा, ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक डा नीरज खैरवाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *