Fri. Nov 15th, 2024

टेक्नो के दो नए स्मार्टफोन:कंपनी ने कैमन 17 और 17 प्रो लॉन्च किए, इमें 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा; लॉन्चिंग ऑफर में 1999 के बड्स फ्री

चीनी कंपनी टेक्नो ने कैमन सीरीज के दो नए स्मार्टफोन कैमन 17 और कैमन 17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, कैमन 17 प्रो में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और कैमन 17 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। दोनों फोन में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा।

टेक्नो कैमन 17 प्रो और कैमन 17 की कीमत
कैमन 17 प्रो के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है। फोन को आर्कटिक डाउन कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसके साथ 1,999 कीमत वाले फ्री बड्स 1 दे रही है। साथ ही, HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

दूसरी तरफ, कैमन 17 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपए है। इसे फ्रॉस्ट सिल्वर, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। दोनों फोन की बिक्री 26 जुलाई से अमेजन पर शुरू होगी।

टेक्नो कैमन 17 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS v7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सेंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलेगी। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। फोन 256GB का माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट करता है।
  • फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है, जिसका अपरचर f/1.79 है। इसके साथ, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2-मेगापिक्सल के 2 सेंसर दिए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 48-मेगापिक्सल लेंस दिया है, जिसका अपरचर f/2.2 है।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 37 दिन का है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर दिया है। ये डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5, GPS मिलेगा। फोन का डायमेंशन 168.89×76.98×8.95mm है।

टेक्नो कैमन 17 का स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS v7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080×2,460 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सेंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम मिलेगी। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। फोन 256GB का माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट करता है।
  • फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है, जिसका अपरचर f/1.79 है। इसके साथ, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2-मेगापिक्सल के 2 सेंसर दिए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 48-मेगापिक्सल लेंस दिया है, जिसका अपरचर f/2.2 है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा।
  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 37 दिन का है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर दिया है। ये डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5, GPS मिलेगा। फोन का डायमेंशन 168.67×76.44×8.82mm है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *