Fri. Nov 22nd, 2024

नाराजगी चर्चा में लेकिन पुत्र प्रांशु और पार्टी जिला सदर ने कहा वे नाराज नहीं

ग्वालियर /पुणे के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए आयोजित वचुर्अल कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की नाराजगी के चलते आने से इंकार करने की खबर आज मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस खबर की सच्चाई को पता करने जब सांसद विवेक शेजवलकर से बात करने उनके निवास पर फोन लगाया तो कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण श्री शेजवलकर से तो बात नहीं हो सकी लेकिन उनके पुत्र प्रांशु शेजवलकर से जब सांसद विवेक जी के नाराज होने सम्बन्धी खबर पर सवाल किया तो उन्होंने ऐसी किसी भी प्रकार की नाराजगी से साफ इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि वे कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद पहले से तय एक बैठक में शामिल है। प्रांशु शेजवलकर ने कहा कि उनके नाराज होने सम्बन्धी कोई बात नहीं है यह बात क्यों और कैसे चली उन्हें नहीं पता । उधर इस विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी से चर्चा हुई तो उन्होंने भी सांसद के नाराज होने वाली बात को गलत बताया उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं स्वयं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ था। प्रभारी मंत्री से मैंने ही बात कराई थी। प्रभारी मंत्री ने सांसद जी के कहा था कि मैं आपको लेने आ रहा हूं।सांसद ने उनसे कहा कि मैं सीधे पहुंच जाऊंगा। तुलसी सिलावट ने बताया कि आपके पड़ोस में इंदौर की बेटी का विवाह हुआ है, मैं उससे मिलने आ रहा हूं। मेरे साथ ही आप चलना। नाराजगी जैसी कोई बात नहीं थी।

उधर सांसद विवेक शेजवलकर की नाराजगी को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पुणे के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए आयोजित वचुर्अल कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के आने से इंकार करने पर भाेपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काे जब सांसद के नाराज होने की बात पता चली ताे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को उन्हें मनाने के लिए सांसद निवास पर भेजा गया। सांसद ने पहले प्रभारी मंत्री से कहा कि जब मैं प्रोटोकॉल में आता ही नहीं, तो फिर क्यों कार्यक्रम में जाऊं। तुलसी सिलावट उन्हें मनाकर कार्यक्रम में ले गए। पुणे फ्लाइट शुरू करने के लिए सांसद कई बार नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ग्वालियर से पुणे व शनिवार से मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट का विधिवत वर्चुअल शुभारंभ होना था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह,सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिरकत करना थी। कार्यक्रम शुरू होने से दो घंटे पहले जिला प्रशासन को पता चला कि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर आमंत्रण पत्र में नाम व फोटो नहीं होने से नाराज हो गए हैं। यह बात ज्योतिरादित्य सिंधिया व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *