बीकानेर सहित कई जिलों में आज भी बारिश की चेतावनी, पहले भी आये बादल लेकिन बरसे नहीं, तापमान चालीस के पार पहुंचा

मानसून सक्रिय होने के साथ ही बीकानेर शहर में बारिश भले ही नहीं हो रही है लेकिन उम्मीद अभी बनी हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी चेतावनी में भी बीकानेर का उल्लेख किया है। बीकानेर के अलावा जयपुर, दौसा, चूरू, अजमेर, टांक, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और नागौर में बारिश की उम्मीद की जा रही है। बीकानेर शहर में बारिश कम हुई है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हो चुकी है।
इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन या आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश व तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है। साथ ही बीकानेर, जैसलमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली/ वज्रपात होने की संभावना है। अन्य जिलों की अपेक्षा आज बीकानेर में बारिश की उम्मीद ज्यादा है।
अब तक बीकानेर के नोखा व लूणकरनसर में जबर्दस्त बारिश हो चुकी है। नोखा में तो एक ही दिन में 75 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं श्रीकोलायत, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर शहर अब तक झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को नोखा में ही बारिश दर्ज हुई है, इसके अलावा कहीं कोई खास नहीं रही।
बादल हुए लेकिन बरसे नहीं
बीकानेर में गुरुवार को बादल तो आये लेकिन बरसे नहीं। शहरी क्षेत्र में शाम करीब छह बजे बादलों की गड़गड़ाहट भी हुई लेकिन चंद सैकंड की रिमझिम के बाद तेज हवा में बादल कहीं ओर चले गए।
पारा अब भी चालीस पार
बीकानेर में अधिकतम पारा अब भी चालीस डिग्री सेल्सियस से पार चल रहा है, वहीं न्यूनतम तीस से कम हुआ है। रात में गर्मी से कुछ राहत मिली है। गुरुवार को अधिकतम पारा 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शाम को यह आंकड़ा 27.6 रहा। प्रदेश में चालीस डिग्री सेल्सियस से तापमान वाले चार जिले हैं, जिनमें बीकानेर के अलावा सवाई माधाेपुर, बाडमेर और धोलपुर है।