बिजली मंत्री ने पेश की अनूठी मिसाल, ठेला ढकेलकर की बुजुर्ग की आर्थिक मदद
ग्वालियर। प्रदेश के बिजली मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कब क्या करें कुछ कहा नहीं जा सकता है। शनिवार को उन्होंने एक अलग ही मिसाल पेश की, उपनगर ग्वालियर के लोहामंडी में निरीक्षण के लिए निकले मंत्री को रास्ते में एक 70 साल के व्यक्ति भीषण गर्मी में ठेला ठकेलते हुए देखा तो वे उसकी मदद के लिए उसका ठेला धकेलने लगे और उससे बोले यह सरकार आपका सहारा बनेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस बुजुर्ग को पांच हजार रूपए की सहायता देने के आदेश भी दिए।
निरीक्षण के लिए जा रहे प्रभारी मंत्री ने ठेला चालक काशीराम को यह मदद देने के निर्देश दिए। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निरंतर गरीब, मजदूर और किसानों के लिए काम कर रहे हैं। वे सिर्फ कहते ही नहीं है बल्कि इस वर्ग की लगातार मदद भी कर रहे हैं।