Wed. Apr 30th, 2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें:ढाई महीने बाद शुरू हुई उदयपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट, कल से जयपुर-उदयपुर हवाई सेवा भी होगी शुरू

कोरोना की रफ्तार के रुकते ही उदयपुर का एविएशन सेक्टर रफ्तार पकड़ता जा रहा है। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक पर शनिवार से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट का संचालन ढाई महीने बाद शुरू हो गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन रवि-मंगल-गुरु-शनिवार को संचालित होगी।

वहीं रविवार को उदयपुर-जयपुर के बीच भी हवाई सेवा बहाल हो जाएगी। उदयपुर से जयपुर के लिए ये फ्लाइट नियमित उड़ान भरेगी। जयपुर के लिए वापस फ्लाइट शुरू होने से मेवाड़ के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को फायदा होगा।

उदयपुर से अब 6 शहरों के लिए 10 फ्लाइट संचालित होंगी। इनमें ​दिल्ली और मुम्बई के लिए 3-3, बेंगलुरू, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई के लिए 1-1 फ्लाइट संचालित होगी। दो साल बाद वापस 20 जुलाई से चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होगी। फ्लाइट्स से उदयपुर के बीच व्यापार और पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे। मेवाड़ के लोगों को फायदा होगा।

शिड्यूल : इंडिगो की फ्लाइट सुबह 6.55 बजे उड़ान भरकर 9.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं उदयपुर से 10.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.45 चेन्नई पहुंचेगी। फ्लाइट नंबर एसजी 2976 जयपुर से सुबह 5.50 बजे उड़कर 7 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

फ्लाइट नंबर 2977 उदयपुर से सुबह 7.20 बजे उड़कर 8.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। फ्लाइट नंबर एसजी 3108 अहमदाबाद से सुबह 7.05 बजे उड़कर 8.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। फ्लाइट नंबर 3019 उदयपुर से सुबह 9 बजे रवाना होगी, जो 10.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *