Tue. Apr 29th, 2025

दिए निर्देश:अच्छे काम पर अधिकारियों को प्रोत्साहित करेगा लक्ष्य पूरा नहीं किया तो चार्जशीट भी देगा डिस्काॅम

अजमेर डिस्काॅम के संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर संभाग) एमएल मीणा ने शुक्रवार काे भीलवाड़ा वृत्त के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को डिस्काॅम प्रोत्साहित करेगा और जो लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगा उन्हें चार्जशीट भी देंगे।

इसीलिए सभी अधिकारी अभी से ही फील्ड में सक्रिय रहकर, प्रयास शुरू कर दे ताकि आवंटित लक्ष्यों काे समय पर पूरा कर सके। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजस्व संग्रहण 102 प्रतिशत छीजत में और कमी लाने, सघन सतर्कता जांच अभियान, नए घरेलू, अघरेलू, कृषि, औद्योगिक कनेक्शन समय पर जारी करने, कृषि कनेक्शन के स्वैच्छिक भार वृद्धि, खराब व बंद मीटर बदलने एवं कृषि उपभोक्ताओँ को राज्य सरकार की योजनाओं के तहत सुगमता से लाभ पहुंचाने पर जोर देते हुए नये लक्ष्य आवंटित किए।

एसई एसके उपाध्याय ने बताया कि मुख्य अभियंता ने अधिकारियों की पिछले वर्ष 2020-21 के कार्य की समीक्षा करते हुए छीजत में 2.34 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी करने सहित उन्हें दिए गए सभी लक्ष्यों की पूरा करने के बारे में बताया।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता वीके संचेती, पीएम जीनगर, आरके मीणा, नमोनारायण मीणा, सुरेश चंद्र अग्रवाल, आरपी मीणा, लेखाधिकारी रीना तिवारी, टीए डीके मित्तल, सहायक लेखाधिकारी (राजस्व) राजीव सुराणा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *