मौसम के हाल:एक दिन बरसकर शहर से रूठे बदरा; पारा 4 डिग्री अधिक रहा…शाम को भी हवाओं ने तपा दिया

मानसून के आगमन के दिन जमकर बरसने वाले बादल फिलहाल रूठे हुए हैं। पहले दिन 70 मिमी पानी बरसाने के बादलाें ने 4 दिन से एक बूंद भी नहीं बरसाई। चटक धूप और साफ आसमान के साथ दिन का पारा सामान्य से 4 डिग्री ऊपर रहा। माैसम विभाग के मुताबिक अगले दाे दाे दिन बाद काली घटाएं वापसी करेंगी। शुक्रवार काे अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री रिकार्ड हुआ।
3 दिन जयपुर, कोटा, भरतपुर में भारी बारिश के आसार हैं
माैसम विभाग के मुताबिक 17-18 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास एक साईक्लाेनिक सिस्टम बनने से राज्य के पूर्वी भागों में मानसून की एक्टिविटी शुरू हाेगी। इससे भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में 17 से 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को भी इन जिलाें में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश हाे सकती है।
बीसलपुर बांध में 24% ही पानी, जलदाय विभाग ने शहर में 25 एमएलडी पानी की कटौती शुरू कर दी
कमजोर मानसून से बीसलपुर बांध में पानी कम होता जा रहा है। अब जलदाय विभाग ने पेयजल सप्लाई में कटौती शुरू कर दी है। शहर में 25 एमएलडी बीसलपुर पानी की कटौती हो रही है। अगर बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारीश नहीं हुई ताे और कटाैती होगी। कटौती के बाद शहर में रोजाना 589 एमएलडी पानी दिया जा रहा है, जिसमें से 434 एमएलडी बीसलपुर पानी और 155 एमएलडी ट्यूबवेलों से सप्लाई है।
कटौती से पहले तक रोजाना 459 एमएलडी बीसलपुर पानी की सप्लाई थी। पिछले साल इसी समय बांध 55 फीसदी भरा था, अभी कुल भराव क्षमता का 24 फीसदी यानी 9.41 टीएमसी ही पानी है। पीएचईडी के सिटी सर्किल साउथ एसई नितिन जैन का कहना है कि कमजोर मानसून से बांध में आवक नहीं हुई है, इसलिए आंशिक कटौती की गई है।