जयपुर ग्रामीण में सड़कों के लिए 82.25 करोड़ स्वीकृत

केंद्र द्वारा सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से जयपुर ग्रामीण में 68.50 किमी की चार सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 82.25 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इसके लिए पीएम का आभार जताते हुए कहा कि इस घाेषणा से क्षेत्र में यातायात का दबाव कम हाेगा। इसका फायदा, जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर से लेकर दिल्ली तक आने-जाने वालों काे विशेष ताैर पर देखने काे मिलेगा।
खबरें और भी हैं…