टीकाकरण : लोगों ने लगवाया डोज,सुबह से ही टीका लगवाने वालों की लंबी कतारें
ग्वालियर। आनलाइन स्लाट बुक होने के बाद ही टीकाकरण का काम सुबह नौ बजे से सभी 24 केंद्रों पर शुरू हुआ। लेकिन सुबह से ही टीका लगवाने वालों की लंबी कतारें लग गई । जबकि केंद्र पर उन लोगाो को प्राथमिकता दी गई जिन्होंने स्लॉट बुक किया था। जब लोगों केा पता चला कि बिना स्लाट के टीकाकरण शाम चार बजे के बाद होगा तो वह वापस लौटे हालांकि कई लोगों का कहना था कि वह कई बार टीका लगवाने के लिए आए पर हर बार उन्हें वापस लौटना पड़ा इस बार वह बिना टीका लगवाए नहीं जाएंगे। लेकिन अधिकारियों के समझाने पर उन्हें शाम के समय टीका लगाने का वादा किया तभी वह वापस लौटे। हालांकि ग्रामीण में आनस्पाट टीकाकरण रहा इसलिए वहां पर कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी। गौरतलब है कि वैक्सीन की किल्लत के चलते ऑनलाइन टीकाकरण की पद्दति को फिर से अपनाया गया है। क्योंकि टीका की कमी के चलते केंद्रों पर जमकर भीड़ हो रही थी जिससे विवाद का खतरा बना हुआ था। पिछली बार केंद्र पर टीका खत्म होने से जमकर विवाद हुआ था तो पुलिस भी बुलानी पड़ी थी। ऑनलाइन पद्दति से टीकाकरण एक माह से बंद था जिसे फिर से चालू करना पड़ गया।
आज जीआर मेडीकल कॉलेज, जीवाजी क्लब, हेमसिंह की परेड़ डिस्पेंसरी, सिविल हॉस्पिटल हजीरा, रेलवे हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय मुरार, मिलिट्री हॉस्पिटल, चेम्बर आॅफ कॉमर्स, कैट जीवायएमसी क्लब, एजी आॅफिस डिस्पेंसरी, जीवाजी यूनिवर्सिटी डिस्पेंसरी, ठाठीपुर अस्पताल, डीडीनगर डिस्पेंसरी, एसएमसी एयर फोर्स स्टेशन, केवी 2 एयर फोर्स स्टेशन, प्रेस्टीज कॉलेज डीडीनगर, बिस्मिल भवन जोन-5, बहोड़ापुर जोन-1, मानसिक आरोग्यशाला व लूटपुरा जोन-3 में बने टीकाकरण केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। इन सभी केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। साथ ही जीआर मेडीकल कॉलेज व सिविल हॉस्पिटल हजीरा टीकाकरण केन्द्र पर कोवैक्सीन के केवल द्वितीय डोज लगाए जाएंगे।