देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38164 नए मामले, 499 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली : देश में दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 38,164 नए मामले पाए गए. वहीं 499 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 38, 660 लोग ठीक हुए. कुल एक्टिव मामलों में 995 केस की कमी आई है. इसके साथ ही कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,144,229 हो गए हैं.
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक 4,21,665 एक्टिव केस, 30,30,8456 लोग डिस्चार्ड और 4,14,108 लोगों की मौत हो चुकी है. टीकारकरण के मोर्च पर बात करें देश में अब तक 40,64, 81,493 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें से 13, 63,123 लोगों का वैक्सीनेशन रविवार को हुआ.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 63 हजार 593 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 44 करोड़ 54 लाख 22 हजार 256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए हैं और उनके तथा निजी अस्पतालों के पास अभी 2.56 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15,75,140 टीके और भेजने की प्रक्रिया चल रही है. इसने कहा कि अभी तक सभी स्रोतों से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को 41,99,68,590 टीके उपलब्ध कराए गए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 39,42,97,344 टीकों की खपत हो चुकी है. इसने कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 2,56,71,246 टीके उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय कहा कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों तथा केंद्रशसित प्रदेशों को टीके उपलब्ध कराकर उन्हें समर्थन दे रही है. टीकाकरण अभियान के नए चरण में केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को देश में टीका निर्माताओं से खरीदे जा रहे 75 प्रतिशत टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही ICMR ने बताया कि देश में रविवार तक 44, 54, 22, 256 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई जिसमें से 14, 63,593 की जांच बीते एक दिन में हुई.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 357 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,40,677 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हुई है जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,912 हो गई है. उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है.
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,649 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, संक्रमण से 5,120 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के 3,46,649 संक्रमितों में से 3,41,192 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 337 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 60579 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 61 में संक्रमण की पुष्टि हुई.
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,91,658 हो गयी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है, वर्तमान में 219 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.