मानसून फिर एक्टिव:16 दिन बाद मध्यप्रदेश में मानसून फिर एक्टिव , इंदौर सहित प्रदेश के 11 जिलों में यलो अलर्ट

16 दिन बाद मध्यप्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। इंदौर जहां रविवार को दिनभर घने बादलों में घिरा रहा और शाम को कुछेक जगह बारिश से भीगता रहा, वहीं सतना में 2 इंच और रायसेन में एक इंच बारिश हो गई। मौसम केंद्र ने सोमवार को रीवा, दमोह, सागर, छतरपुर, बैतूल, रतलाम, आगर, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर और श्योपुर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इंदौर सहित प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।