Wed. Apr 30th, 2025

सख्‍ती के कारण नैनीताल में फीका रहा यह वीकेंड, महज तीन हजार पर्यटक ही पहुंचे

नैनीताल : कोविड रोकथाम को लेकर प्रशासन और पुलिस की सख्ती का असर शहर के पर्यटन कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है। बीते सप्ताह से बॉर्डर क्षेत्रों से बिना जांच पहुंच रहे पर्यटकों को लौटाने और रूसी व नारायण नगर से पर्यटक वाहनों को शहर में एंट्री नहीं देने से इस वीकेंड बहुत ही कम संख्या मे सैलानी नैनीताल पहुंचे। रविवार को करीब तीन हजार सैलानियों के पहुंचने का अनुमान है।

बीते सप्ताह शहर का पर्यटन सीजन पीक पर रहा था। शहर में जाम और संक्रमण की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई और शहर के एंट्री प्वाइंटों पर ही वाहन खड़े कर पर्यटकों को शटल सेवा से शहर के भीतर भेजा गया। इस सप्ताह भी प्रशासन और पुलिस भारी संख्या में सैलानी उमडऩे की संभावना जता रहे थे, मगर शुक्रवार से ही पर्यटकों की आमद बहुत कम रही।

रविवार को भी शहर काफी कम संख्या में सैलानी शहर पहुंचे, जिस कारण एंट्री प्वाइंट पर सन्नाटा छाया रहा। शहर के अंदर भी जाम जैसी समस्या देखने को नहीं मिली। शहर पहुंचे सैलानियों की स्नोव्यू, चिडिय़ाघर, केवगार्डन, वाटरफाल, व हिमालय दर्शन में पूरे दिन आवाजाही बनी रही। मालरोड पर भी सैलानी नजर आए। मौसम खराब होने के कारण नौकाविहार करनेवाले सैलानी बहुत कम संख्या में नजर आए। इस बीच घुड़सवारी का लुत्फ उठाने वाले सैलानी बारात्थर व टिफिनटाप पहुंचे हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *