Fri. Nov 1st, 2024

आकाश इंस्टिट्यूट के रिकॉर्ड तोड़ 276 छात्रों ने उत्तर प्रदेश में NTSE (Stage- I) परीक्षा उत्तीर्ण की

नई दिल्ली: अभूतपूर्व परिणाम के तहत, उत्तर प्रदेश में आकाश इंस्टीट्यूट की विभिन्न शाखाओं के 267 छात्रों ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE) Stage – I परीक्षा उत्तीर्ण किया है, जिसके परिणाम हाल ही में घोषित किए गए थे। प्रयागराज के अनूप सिंह रैंक 1 के साथ स्टेट टॉपर बने, जबकि टॉप 10 में रैंक हासिल करने वाले अन्य सभी छात्र आकाश इंस्टीट्यूट के हैं।

सूची में अन्य उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले आकाशियन्स हैं:

गोरखपुर से मणि कौस्‍तभ माथुर दूसरे स्‍थान पर हैं , शिवम तोमर अलीगढ़ से तीसरे स्थान पर, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव गोरखपुर से चौथे स्थान पर, अलीगढ़ से 5वीं रैंक पर शाज़मा एराम आज़मी , लक्ष्य सिंह प्रयागराज से 5वें स्थान पर, आदित्य शर्मा सहारनपुर से छठे स्थान पर हैं, गोरखपुर से ऋषभ सिन्हा सातवें स्थान पर , जागृत गुप्ता आगरा से 8वीं रैंक पर गोरखपुर से 9वीं रैंक पर कुशागरा मिश्रा अलीगढ़ से 9वीं रैंक पर शहाब अहमद उत्कर्ष गुप्ता मेरठ से 9वें स्थान पर कानपुर से रैंक 10 पर ऋषि सिंह शिव नारंग सहारनपुर से 10वीं रैंक पर

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री आकाश चौधरी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमें इस बात पर गर्व है कि आकाशियन्स ने सभी टॉप 10 रैंक हासिल किया है और हमारे छात्रों की एक बड़ी संख्या ने उत्तर प्रदेश से NTSE Stage – I की परीक्षा पास की है। यह उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत, उनके माता-पिता के समर्थन और आकाश में गुणवत्ता परीक्षण की तैयारी का परिणाम है। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई। हमें यकीन है कि NTSE Stage – I में प्रभावशाली परिणाम प्राप्त करने के बाद, हमारे छात्र NTSE Stage – II के लिए तैयार हैं। उन सबको हमारी शुभकामनाएं।”

मौजूदा योजना के तहत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट स्तर तक तथा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में द्वितीय-डिग्री स्तर तक के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने के लिए एन.टी.एस.ई. छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। अब तक, देश में अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत तथा विकलांगता के न्यूनतम मानदंडों के तहत दिव्यांग छात्रों के समूह के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण के साथ 2,000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई हैं।

प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान में दो चरणों वाली चयन प्रक्रिया शामिल है। प्रत्येक राज्य / केंद्रशासित प्रदेश पहले चरण का आयोजन करता है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा दूसरे चरण का आयोजन किया जाता है।

आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य अकादमिक जगत में सफलता हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों की मदद करना है। यहां पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्रियों के विकास के साथ-साथ अध्यापकों के प्रशिक्षण एवं निगरानी के लिए घरेलू स्तर पर एक केंद्रीकृत प्रक्रिया मौजूद है, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय शैक्षणिक टीम द्वारा किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में, आकाश के छात्रों ने विभिन्न मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, तथा एन.टी.एस.ई., के.वी.पी.वाई. और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *