आज करौली का 24वां स्थापना दिवस:विकास का सेतु लाएगा खुशहाली…

आज कराैली जिले का स्थापना दिवस है। हमारा जिला 24 साल का हाेकर 25वें में प्रवेश कर रहा है। इन 24 साल में जिले का विकास हुआ है, लेकिन आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर्याप्त काम नहीं हुए हैं, या कुछ ऐसे गांव-कस्बों के हजारों लोग हैं, जो विकास का इंतजार कर रहे हैं। जुलाई 2021 से जुलाई 2022 के बीच कुछ ऐसे काम भी हैं, जिनके पूरे होने से विकास को चार चांद लगेंगे। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में कई ऐसे काम हैं, जो अगले साल तक पूरे होंगे।
राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा को बांटने वाली चंबल नदी के राजघाट पर मंडरायल में पास निर्माणाधीन चंबल पुल दो राज्यों के लोगों का आवागमन सुलभ करेगा। स्थापना दिवस पर भास्कर आपको बता रहा है कि अगले स्थापना दिवस तक हम शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, शहरों के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से किस तरह मजबूत होंगे। उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई 1997 को भैंरोसिंह शेखावत की भाजपा सरकार में करौली के तत्कालीन विधायक बाबा हंसराम गुर्जर ने मंत्री पद ठुकराते हुए करौली को जिला बनवाया था।
चिकित्सा जिला मुख्यालय पर 2019 में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली थी। मंडरायल रोड पर 50 बीघा पर यह बनेगा। 159 करोड़ की डीपीआर जारी हो चुकी है। अगस्त तक काम शुरू होने की उम्मीद है। मेडिकल शिक्षा की राह खुलेगी।
आवागमन मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर चंबल नदी पर मंडरायल के पास हाई लेवल ब्रिज दोनों प्रदेशों के बीच व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाने का सेतु बनेगा। 121.97 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। काम अगले साल पूरा हो सकता है।
खेल जिला मुख्यालय पर कॉलेज के पीछे खेल संकुल में काम चल रहा है। इंडोर भवन, क्रिकेट स्टेडियम, स्वीमिंग पुल बन गए हैं। 2022 में खिलाड़ियों को आउडटोर, इनडोर खेलों की सुविधा एक साथ, रहने की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
रेल ओवरब्रिज करौली-हिंडौन बाइपास पर रेलवे ओवरब्रिज 35.50 करोड़ की लागत से बन गया है। इसका लोकार्पण इसी साल होकर आवागमन सुचारू होने से आवागमन आसान होगा। झारेड़ा रेल फाटक पर आरओबी भी बन जाएगा।
सिंचाई टोड़ाभीम क्षेत्र के भोपुर-बहादुरपुर की गंभीर नदी पर 5.39 करोड़ की लागत से एनीकट बनने से 5 से 10 किमी क्षेत्र में जलस्तर बढ़ेगा, जलसंकट का समाधान हो सकेगा। दानालपुर की गंभीर नदी पर पौने 4 करोड़ से एनीकट बनाया है।
गर्ल्स कॉलेज हिंडौन के राजकीय कन्या कॉलेज के लिए जमीन आवंटन भी हो गया है। इस साल कॉलेज पीजी कॉलेज हिंडौन में शुरू हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियाें को पढ़ने के लिए 35 किमी दूर करौली नहीं आना पड़ेगा।
सड़कें बनेगी पीडब्ल्यूडी से 2022 तक कई जगहों पर सड़कों का जाल बिछेगा। हिंडौन क्षेत्र में करीब 48 करोड़ रुपए की लागत से 44 किमी सड़कें बनेगी। हिंडौन नगर परिषद क्षेत्र में 38 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़कें बनाई जाएंगी।
नगर विकास हिंडौन शहर के सभी वार्डों में सड़क बनाने के लिए 14 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र ही इनका निर्माण पूरा करवा दिया जाएगा। साल 2022 में वार्डों में जर्जर सड़कों की समस्या से निजात मिल सकेगी। इससे वार्डवासियों को सुविधा मिलेगी।
सीवरेज हिंडौन निकाय क्षेत्र में वर्ष 2022 में सीवरेज का काम पूरा हो जाएगा। 117 करोड़ की लागत से काम हो रहा है। 85 प्रतिशत काम हो चुका है। शेष काम इसी साल पूरा होने की उम्मीद है। इससे शहर में सीवरेज की समस्या से निजात मिलेगी।
अस्पताल, शिक्षा, बिजली से जुड़े काम भी होंगे
{अस्पताल : हिंडौनसिटी के राजकीय अस्पताल को उपजिला अस्पताल का दर्जा मिल गया है। शीघ्र ही सुविधाओं में विस्तार होने पर 225 बेड उपलब्ध हो जाएंगे और विशेषज्ञ डॉक्टरों, स्टाफ भी बढ़ेगा।{ऑक्सीजन प्लांट: राजकीय उप जिला अस्पताल हिंडौन में करीब 54 लाख से ऑक्सीजन प्लांट बन रहा है। इस साल काम पूरा हाे जाएगा। कराैली के जिला अस्पताल में 55 लाख की लागत से अाॅक्सीजन प्लांट बन रहा है। काेराेना की तीसरी लहर में मरीजाें काे अाॅक्सीजन की सुविधा मिलेगी।{कॉलेज शिक्षा: सपोटरा में राजकीय महाविद्यालय में 10 करोड़ से क्लास रूम व महिला छात्रावास बनेगा। कृषि संकाय की सौगात मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स को भी फायदा मिलेगा। दूरदराज से रोजाना आने वाली छात्राओं को रहने के लिए निशुल्क कमरा मिल सकेगा। इससे डांग क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा वहीं मिल जाएगी। अभी यहां के विद्यार्थियाें को सवाईमाधोपुर, भरतपुर जाना पड़ता है।{डिप्लोमा व्यवसाय की पढ़ाई: करौली के लिए स्वीकृत पॉलेटेक्निक कॉलेज अभी अलवर चल रहा है। इसके भवन का काम 85 प्रतिशत हाे चुका है। शेष काम के लिए दो करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट भी मिल चुका है। इसका भवन राजकीय कॉलेज के पीछे बन रहा है। कलेक्टर का कहना है कि काम इस साल पूरा होने की उम्मीद है।{बिजली: कस्बा सूरौठ और हिंडौन क्षेत्र के कैलाशनगर में बिजली स्टेशन निर्माण के प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजे हुए हैं। 2022 में निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। बिजली स्टेशन बनने से दर्जनों गांवों को बिजली की समस्या से निजात मिल सकेगी।{नई पंचायत समिति, तहसील : श्रीमहावीरजी में पंचायत समिति के साथ ही तहसील का दर्जा दिया गया है। तहसीलदार का पद सृजित होने के बाद क्षेत्र के लोगों के राजस्व काम यहीं पर हो सकेंगे। अभी यहां के लोगों को राजस्व, पंचायत समिति से संबंधित काम के लिए 18 किमी दूर हिंडौन जाना पड़ता है। श्रीमहावीरजी की पंचायत समिति में 21 पंचायतें जोड़ी गई है।
भवनों का काम शुरू होने की उम्मीद है।{जल जीवन मिशन: गांव रीठौली, कटकड, क्यारदा, लीलोटी, सिघान, बझेडा, देदरौली, कारवाड, पालनपुर में पेयजल योजना के तहत नल कनेक्शन जारी करने की योजना है। पेयजल विहीन सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर सिंगल फेज नलकूप लगाए जाएंगे। सपोटरा में 266 गांवों में घर-घर नल योजना के तहत 277.52 करोड़ खर्च होंगे।{दोहरी बांध: करणपुर में दोहरी बांध लघु सिंचाई परियोजना के तहत 55 करोड़ की लागत से बांध बनेगा। पेयजल स्तर बढ़ेगा, पीने व सिंचाई का पानी मिलेगा।
कलेक्टर-एसपी-सीएमएचओ का विजन अधिकारी बोले-विकास में अव्वल होगा जिला
जिले का गजेटियर तैयार करवा रहे हैं: कलेक्टर^जिले का गजेटियर तैयार हो जाएगा। नोडल अधिकारी काम कर रहे हैं। विकास ही विजन है, पिछड़ापन दूर करने के लिए विभागीय अधिकारी सामंजस्य व टीम भावना से काम करेंगे। योजनाओं से पात्र लोगों को लाभांवित करवाना व विकास कार्यों का धरातल पर क्रियान्वयन करवाने के लिए खुद मॉनिटरिंग करेंगे। – सिद्धार्थ सिहाग, कलेक्टर, करौली
हर विस क्षेत्र में एक-एक आदर्श सीएचसी: सीएमएचओ^प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श सीएचसी में सभी आवश्यक सुविधा व संसाधनों के साथ पर्याप्त स्टाफ मुहैया कराएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप कराने के साथ ही रेफरल, पलंग, एंबुलेंस, एचआर को पर्याप्त स्टाफ के लिए लिखा है। जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दिलाने के विजन पर काम करेंगे।- डॉ. दिनेशचंद मीना, सीएमएचओ,करौली