प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया:पर्यावरण बचाने का संदेश देने साइकिल से झाबुआ पहुंचा युवक

शहर के एक युवा ने इंदौर से झाबुआ तक का सफर साइकिल से तय कर फिट रहने और पर्यावरण का प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया। रामकृष्ण नगर में रहने वाले नीतीश सोनी इंफोसिस कंपनी इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वे घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। नीतीश प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं।
सुबह 2 से 3 घंटे इंदौर में ही आसपास यह दूरी तय करते हैं। इसी दौरान इंदौर से उज्जैन तक भी आना-जाना उन्होंने साइकिल से ही किया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नीतीश ने 17 जुलाई को सुबह 7 बजे इंदौर से झाबुआ के लिए प्रस्थान किया और 157 किमी का सफर साढ़े 9 घंटे में साइकिल चलाते हुए पूरा किया।
वे शाम करीब 4.30 बजे घर पहुंचे। घर पहुंचने पर माता भारती सोनी एवं पिता योगेंद्र सोनी ने तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। नीतीश ने संदेश देते हुए कहा साइकिल चलाने से हम फिट भी रहते हैं और इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता।