प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का अनुमान, भरतपुर, काेटा, सवाई माधाेपुर, दाैसा, कराैली में मूसलाधार बारिश

राज्य में करीब एक हफ्ते के इंतजार के बाद फिर मानसून सक्रिय हुआ और पूर्वी इलाकाें में जमकर बरसा। बीते 24 घंटे में भरतपुर, काेटा, स.माधाेपुर, दाैसा, कराैली में कई स्थानाें पर मूसलाधार बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश भरतपुर के कामां में 90, काेटा के खाताेली, स.माधाेपुर के बाेली में 80-80 मिमी बारिश हुई। जयपुर में 6.2 मिमी बारिश हुई। अगले दो दिन कई जगह भारी बारिश का अनुमान है।
अलर्ट पर जयपुर, भरतपुर संभाग
माैसम विभाग ने भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दौसा, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।