मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ:चिकित्सा संघ की बैठक में पीजी इंक्रीमेंट पर चर्चा

मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ जिला झाबुआ और अलीराजपुर की बैठक हुई। इसमें राज्य महासचिव डॉ. माधव हसानी व इंदौर संभाग महासचिव डॉ.अमित मालाकार मौजूद रहे। बैठक में दोनों जिलों के डॉक्टर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
विभागीय विसंगतियों के संदर्भ में अवगत कराया एवं कमियों को सुधार करने के लिए चर्चा की गई। मुख्य रूप से प्रोबेशन पीरियड समय सीमा में समाप्त होना, प्रमोशन, पीजी इंक्रीमेंट 2006 से 2014 के चिकित्सकों को भी देने, चार स्तरीय समयमान-वेतनमान, सुषेण योजना अंतर्गत जिला अस्पताल व सिविल अस्पताल मे कार्यरत चिकित्सकों को भी लाभ देना आदि पर विचार किया गया।
फ्रंटलाइन वॉरियर्स के दर्जे में टोल टैक्स मे छूट देने, ट्राइबल क्षेत्र झाबुआ और आलीराजपुर के लिए एक स्पेशल सकारात्मक पॉलिसी बनाकर लाने की मांग की गई। इसमें इन क्षेत्रों में कार्यरत डॉक्टर्स के लिए एक उन्नत जीवनशैली के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे विशेष फंड के द्वारा क्लब बनाकर कैम्पस में आवश्यक सुरुचिपूर्ण गतिविधियां संचालित की जाएं। डॉ. जेपीएस ठाकुर, डॉ. विजय निनामा, डॉ. राहुल गणावा, डॉ. बीएस बघेल, डॉ. एके दुबे आदि थे।