मानसून के 30 दिन, विभाग ने बारिश की 7 बार संभावना जताई, सभी गलत

उदयपुर में मानसून की घोषणा काे रविवार काे एक महीना पूरा हाे गया। माैसम विभाग ने 18 जून काे उदयपुर में मानसून आने घोषणा की थी। इसके बाद से शहर तेज बारिश काे तरसता रहा और इस बीच माैसम विभाग एक के बाद एक बारिश की संभावना जताता रहा।
विभाग ने 21 जून से 13 जुलाई तक 7 बार कभी खंड बारिश, कभी तेज बारिश ताे कभी कम बारिश की घोषणाएं की, लेकिन हर बार इसका उलटा ही हुआ। विभाग के संकेत के उलट रविवार को भी लेकसिटी समेत मेवाड़ में उमस ही बरसी।
अब विभाग का कहना है कि सोमवार को संभाग में कुछ जगह तेज बारिश हो सकती है। फिर 24 जुलाई तक मेवाड़ में तेज बारिश के आसार नहीं हैं। इस सीजन में शहर में अब तक 64 मिमी पानी ही बरसा है।