मौसम के हाल:पूर्वी राजस्थान में मानसून हुआ सक्रिय, कल अच्छी बारिश की संभावना

पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हाेने से बरसाती सिस्टम बना हुआ है तथा बारिश हाे रही है। माैसम वैज्ञानिकाें की मानें ताे पूर्वी हवाएं चल रही हैं, इससे मंगलवार तक पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश हाेने की संभावना है। क्षेत्र में रविवार काे दिनभर उमस व गर्मी का प्रभाव रहा तथा अधिकतम तापमान भी 42.5 डिग्री पहुंच गया।
क्षेत्र में सुबह सूर्याेदय के साथ ही गर्मी का प्रभाव बढ़ना शुरू हाे गया। दाेपहर में लू रूपी गर्म हवाएं चलीं तथा दाेपहर बाद उमस का प्रभाव रहा। जयपुर के माैसम वैज्ञानिकाें ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के काेटा व जयपुर क्षेत्र में बरसाती सिस्टम बना हुआ है। पूर्वी हवाएं चलने के साथ ही साेमवार व मंगलवार काे पश्चिमी राजस्थान के जाेधपुर व बीकानेर संभाग के जिलाें में भी अच्छी बारिश हाेने की संभावना रहेगी। माैसम विभाग के अनुसार रविवार काे अधिकतम तापमान 42.5 व न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय हवा में नमी 62 व शाम काे 34 प्रतिशत दर्ज की गई।