Sat. May 3rd, 2025

झमाझम बारिश का इंतजार:उम्मीदें जगा कर बिखर गए बादल, सुहावने मौसम ने दिलाई उमस भरी गर्मी से थोड़ी निजात

आसाढ़ माह पूरा निकलने को है और जोधपुर के लोग अभी तक मानसून की पहली झमाझम बारिश का इंतजार ही कर रहे है। आज सुबह आसमान में डेरा जमा कर बैठे घने बादलों ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बादल हल्के पड़ना शुरू हो गए। अलबत्ता शहर में कुछेक स्थान पर हल्की फुहारें अवश्य गिरी। बादलों के कारण मौसम सुहावना हो रखा है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जैसलमेर-बीकानेर के बीच कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं अरब सागर से पश्चिमी राजस्थान की तरफ बादल एवं नमी बढ़ रही है। इन मौसमी परिस्थितियों से उम्मीद है कि मंगलवार से शहर में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके आगे भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

जोधपुर में अभी तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पाया है। कहने को तो मानसून जोधपुर पहुंच गया, लेकिन इस बार बादल है कि बरसने का नाम ही नहीं ले रहे है। उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है। आज सुबह छाए घने बादलों ने उम्मीदें बढ़ा दी। लेकिन अब धूप निकल आई है। ऐसे में बारिश होने की उम्मीदें धराशायी हो गई। शहर में पिछले कई दिनों की चिपचिपाहट और उमस भरी गर्मी से सोमवार को कुछ राहत मिली। इसके साथ ही हवा भी चल रही थी। इसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत महसूस हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *