Sun. May 18th, 2025

प्रोजेक्ट:ऊर्जा विभाग को जमीन मिली, जल्द लगेगा 950 मेगावाट का सोलर प्लांट

बिजावर जनपद के किशनगढ़ क्षेत्र में 950 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का काम जल्द शुरू होने वाला है। संयंत्र लगाने के लिए ऊर्जा विभाग को शासन से जमीन मिल गई है। सोमवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने नोएडा से आई टीम के साथ सर्वे किया। किशनगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरकुआं के मजरा पुरवा गांव में 950 मेगावाट का सोलर पावर संयंत्र लगाया जाना है।

पहले 750 मेगावाट की क्षमता संयंत्र लगाया जाना था लेकिन पर्याप्त जमीन मिल जाने पर अब इसकी क्षमता बढ़ाकर 950 मेगावाट की गई है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी राजपूत ने बताया कि हमें संयंत्र लगाने के लिए राजस्व विभाग की 1542 हेक्टेयर जमीन मिल गई है। अभी 400 हेक्टेयर भूमि और हमें मिलेगी। इसकी प्रक्रिया जारी है।

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने विभाग के एमडी से बात करने के बाद जमीन हस्तांतरित कर दी है। ऊर्जा विभाग के अधिकारी राजपूत ने बताया कि नोएडा से टीम आई है। टीम ने भ्रमण और सर्वे कार्य किया। जमीन मिलने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संयंत्र के शुरू होने पर करीब 2 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

बिजावर एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने बताया कि ऊर्जा विभाग को जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। जल्द टेंडर प्रक्रिया करके काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र के लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *