वेदर अपडेट:12 मिमी बारिश हुई, 3 डिग्री गिरा तापमान, बादल छाए रहे

सागर मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हल्की बारिश और बादलों की वजह से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वहीं संभावना है जताई गई है कि मंगलवार को भी बारिश होगी। उधर, सोमवार को दिन भर शहर समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होती रही। शहर में इसका असर ज्यादा देर नहीं रहा।
हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 12.0 मिमी. बारिश दर्ज की गई। अभी तक 190.1 मिमी. बारिश हो चुकी है। सोमवार को सुबह ही बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमा लिया था। इस दौरान हल्की बारिश भी हुई, लेकिन झमाझम बारिश का असर कम ही रहा।
भोपाल और नरसिंहपुर रोड स्थिति ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री रहा। रविवार की तुलना में सोमवार को दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सुबह की आर्द्रता 83% तो शाम की आर्द्रता 92% रिकॉर्ड में ली गई है।
जिले में अब तक 244 मिमी बारिश
इस बारिश के सीजन में अब तक 243.85 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 19 जुलाई तक जिले में 258.25 मिमी बारिश रिकॉर्ड में ली जा चुकी थी। भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि 1 जून से 19 जुलाई तक सागर में 190.1 मिमी, जैसीनगर में 235.6 मिमी, राहतगढ़ में 136.2 मिमी, बीना में 181.6 मिमी, खुरई में 172.4 मिमी, मालथौन में 103 मिमी, बंडा में 70.5 मिमी, शाहगढ़ में 135.4 मिमी, गढ़ाकोटा में 318.4 मिमी, रहली में 414 मिमी, देवरी में 424.1 मिमी और केसली में 544.9 मिमी. बारिश हो चुकी है।