Sat. May 3rd, 2025

सुविधा:जयपुर डिस्कॉम अब रोड लाइट के 654 बिजली कनेक्शनों पर लगाएगा स्मार्ट मीटर

प्रदेश में रोड लाइट के बिजली बिलों व हाउस टैक्स को लेकर होने वाले विवाद के स्थायी समाधान को लेकर ऊर्जा विभाग ने ‘गली’ निकाली है। इसकी शुरूआत जयपुर शहर से होगी। जयपुर डिस्कॉम अब नगर निगम की रोड लाइट के 654 बिजली कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाएगा। बिजली बिल जमा नहीं होने पर इनके कनेक्शन ऑनलाइन तरीके से कट जाएगा।

अकेले जयपुर नगर निगम पर रोड लाइट के बिजली बिल के 121 करोड़ बकाया है। बिलों के विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार की स्वायत्त शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा, जयपुर नगर निगम कमिश्नर यज्ञमित्र सिंह देव, जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा, ऊर्जा विभाग की संयुक्त सचिव अनुपमा जोरवाल की मीटिंग हुई। रोड लाइन के विवादित बिलों के सत्यापन के लिए दोनों विभाग की टीम मिलान का काम करेगी।

पहले 7 सबडिवीजन की रोड लाइट पर लगेंगे स्मार्ट मीटर

जयपुर डिस्कॉम अब अनमीटर्ड स्ट्रीट लाईट प्वाइंट्स पर भी मीटर लगाएगा। इसके लिए डिस्कॉम व निगम की टीम संयुक्त सर्वेक्षण कर फेजवायर डालने का काम करेगी। प्रथम चरण में डिस्कॉम के जयपुर सिटी सर्किल के भांकरोटा, पुराना घाट, आमेर, सांगानेर, प्रतापनगर, जगतपुरा व झोटवाड़ा सबडिवीजन में रोडलाइट पर स्मार्ट मीटर लगाएंगे।

यह काम जयपुर डिस्कॉम के इंजीनियर 19 अगस्त तक करेंगे तथा इसके डिमांड नोटिस की राशि पहले निगम देगा। डिस्कॉम चेयरमेन दिनेश कुमार ने डिस्कॉम व निगम का एक कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। ताकि विद्युत बिल डाउनलोड, बिल राशि के विवरण व भुगतान की सूचना मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *