एक पखवाड़े बाद बरसे बादल:आधे घंटे में आधा इंच बारिश, पिछले साल से 2 इंच कम, बिजली गिरने से 1 की मौत

करीब एक पखवाड़ा से अधिक समय के बाद सोमवार दाेपहर में करीब आधा घंटे में 12 मिमी बारिश हुई। इस बारिश से जहां मौसम में ठंडक घुल गई वहीं किसानों के चेहरों पर भी चमक आ गई। बारिश हो जाने से अब किसान अपने खेतों में बोवनी कर सकेंगे।
एक पखवाड़ा से अधिक समय से मानसून के सक्रिय नहीं होने से बारिश नहीं हो रही थी। जिसे लेकर किसान खासे परेशान थे, करीब 80 फीसदी किसानों ने बोवनी नहीं की थी। जिन 20 फीसदी किसानों ने बोवनी कर दी थी।
गर्मी-धूप और नमी के अभाव के कारण वह फसलें सूख रहीं थी, लेकिन सोमवार को सुबह से आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया था। दोपहर करीब 2 बजे से काले घने बादल आ गए और करीब 3 बजे से अच्छी बारिश हुई। करीब आधा घंटे हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई।
अलीपुरा में बिजली गिरने से किसान की मौत
सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से आलीपुरा में एक किसान की मौत हो गई। आलीपुरा का किसान शिवप्रताप उर्फ बबलू बुनकर अपनी पत्नी के साथ पतारे हार में खेत में बाड़ लगा रहा था। तभी अचानक बारिश होने लगी, दोपहर करीब 3 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ खेत के समीप आकाशीय बिजली गिरी। शिव प्रताप बिजली के चपेट में आकर झुलस गया, उसकी पत्नी भी झुलस गई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेजा गया, जहां शिवप्रताप की मौत हो गई। जबकि पत्नी का इलाज जारी है।
जिले में अब तक 137.2 मिमी औसत वर्षा
भू-अभिलेख अधीक्षक आदित्य सोनकिया ने बताया कि जिले में जारी मानसून सत्र में 1 जून से 19 जुलाई की सुबह 8 बजे तक 137.2 मिमी अर्थात 5.4 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 188 मिमी औसत वर्षा अर्थात 7.4 इंच वर्ष हुई थी।
रविवार की प्रातः 8 बजे से सोमवार की प्रातः 8 बजे तक की 24 घंटे की अवधि में गौरिहार में 10 मिमी, नौगांव में 5 मिमी और बकस्वाहा में 1.4 मिमी वर्षा रिकाॅर्ड की गई। मानसून सत्र में 1 जून से 19 जुलाई तक बिजावर में 106.1 मिमी, बकस्वाहा में 152 मिमी, गौरिहार में 193 मिमी, लवकुशनगर में 123 मिमी और राजगनर में 100.8 मिमी, नौगांव में 128.6 मिमी, बड़ामलहरा में 213.4 मिमी और छतरपुर में 81.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
अच्छी बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग कार्यालय खजुराहो के आरएस परिहार ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहा। जबकि आर्द्रता सुबह 72 फीसदी और शाम को 81 फीसदी रही। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम यहां काम कर रहा है, आने वाले समय में अच्छी बारिश की उम्मीद है।