कश्मीर से 370 हटाए जाने के एक साल पूरा होने पर आतंकी हमले का अलर्ट
दिल्ली। जम्मू में एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर में लगातार हरकतें जारी है। इस घटना के बाद कई बार जम्मू-कश्मीर में सीमा पर ड्रोन देखे गए हैं। अब दिल्ली में 15 अगस्त से पहले बड़े आतंक हमले का अलर्ट जारी किया गया है। यह हमला ड्रोन के जरिए भी हो सकता है इसलिए लालकिले पर विशेष सुरक्षा बढा दी गई है।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के 5 अगस्त को एक साल पूर्ण होने पर आतंकी किसी साजिश के तहत आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर सकतेे हैं। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाए हुए हैं। पिछले पन्द्रह दिन में सुरक्षा बलों को कई आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिली है। दरअसल देश में पिछले कुछ समय से शांति भंग करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ड्रोन हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष तैयारी की है। लाल किले पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं।