Thu. May 1st, 2025

केरल में बकरीद पर कोरोना छूट, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भले ही कम हो रहे हो लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। उत्तर भारतीय राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी देखी जा रही है, लेकिन दक्षिण भारतीय राज्य केरल में अभी भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले निकल रहे हैं। इसके बावजूद केरल सरकार ने बकरीद के मौके पर बाजार और दुकानें खोलने की छूट दे दी है। इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि ये डरावना है कि ऐसे हालात होने को बावजूद प्रतिबंधों में इस तरह छूट दी गई। ऐसे खतरनाक हालात में रियायत देना सॉरी स्टेट ऑफ अफेयर है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने कांवड़ यात्रा के संबंध में जो निर्देश जारी किए थे, वहीं केरल के संबंध में भी लागू होते हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति को लेकर सख्त रुख अपनाया था। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आर एफ नरीमन और जस्टिस बीआर गवाई की बेंच इस मामले में सुनवाई की। गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुका है।

बकरीद पर दो दिनों की छूट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। केरल सरकार ने सोमवार देर रात अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश कर दिया है। केरल सरकार ने अपनी सफाई में कहा है कि राज्य में जनता की दिक्कतें दूर करने के लिए बकरीद पर बाजार और दुकानें खोलने की छूट दी गई है। राज्य सरकार ने अपने जवाब में यह भी कहा है कि बीते 3 माह से चल रही बंदिशों के कारण लोग काफी परेशान हैं और उन्हें राहत देने ने लिए यह फैसला लिया गया है।

केरल सरकार ने कहा है कि व्यापारियों को उम्मीद जताई है कि बकरीद पर बाजार खुलने से कुछ आर्थिक दिक्कतें दूर होगी। व्यापारियों ने काफी पहले से इसके लिए माल अपनी दुकानों में स्टॉक करके रखा है और व्यापारी संगठन भी लॉकडाउन में छूट देने की मांग कर रहे हैं और इस संबंध में विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

केरल में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

इधर केरल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केरल में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 9931 मामले सामने आए थे और अभी तक केरल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3170868 हो चुकी है। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कई हफ्तों से 10 फीसदी के आसपास पहुंच गई थी, जो अब कुछ दिनों से बढ़कर 11.08 फीसदी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *