Mon. May 19th, 2025

ट्रेन हो रही अनलॉक:इंदौर, उज्जैन से देहरादून और बरेली के लिए अब सीधी ट्रेन

रेलवे 23 से 28 जुलाई के बीच इंदौर, उज्जैन से देहरादून और बरेली तक सीधी ट्रेन चलाने जा रहा है। बुकिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी।

बरेली-इंदौर-बरेली : 04320 बरेली-इंदौर ट्रेन 28 जुलाई से बरेली से हर बुधवार को सुबह 11.25 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 6.40 बजे उज्जैन, 8 बजे देवास होकर 8.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 04319 इंदौर-बरेली 29 जुलाई से इंदौर से हर गुरुवार को शाम 4.47 बजे चलकर 5.13 बजे देवास, 6.10 बजे उज्जैन होकर शुक्रवार 3.20 बरेली पहुंचेगी।

देहरादून-उज्जैन-देहरादून : 04310 देहरादून-उज्‍जैन स्‍पेशल 27 जुलाई से देहरादून से हर मंगलवार व बुधवार को सुबह 5.50 बजे चलकर दूसरे दिन 3.05 बजे मक्सी होते हुए 4 बजे उज्जैन पहुंचेगी। वापसी में 04310 उज्‍जैन-देहरादून 28 जुलाई से उज्‍जैन से हर बुधवार, गुरुवार को रात 9.05 बजे 9.48 बजे मक्सी होकर दूसरे दिन रात 7.45 बजे देहरादून पहुंचेगी।

देहरादून-इंदौर-देहरादून : 04318 देहरादून-इंदौर 23 जुलाई से देहरादून से हर शुक्रवार, शनिवार को सुबह 5.50 बजे चलकर दूसरे दिन 3.05 बजे मक्सी, 3.55 बजे उज्जैन, 4.48 बजे देवास होकर सुबह 6.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 04317 इंदौर-देहरादून 24 जुलाई से इंदौर से हर शनिवार, रविवार को शाम 6.40 बजे चलकर 7.22 बजे देवास, 8.40 बजे उज्जैन, 9.48 बजे मक्सी होकर दूसरे दिन शाम 7.45 बजे देहरादून पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *