मौसम का हाल:अलवर में साढ़े 8 इंच बारिश; 49 साल का रिकॉर्ड टूटा, लेकिन प्रदेश में अब भी 35.3% कम बारिश

प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई। अलवर के सोडावास में 24 घंटे में ही 210 मिमी (8.2 इंच) बारिश हुई। इससे पहले 1972 में यहां एक दिन में सर्वाधिक 207 मिमी बारिश हुई थी। इसके अलावा बहराेड़ में 7.6, नीमराणा 7.4, बानसून 5.3 और मंडावर में 4.8 बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से तालाब, बांध और नदियाें में पानी की आवक शुरू हाे गई है। जयपुर में भी दिनभर बारिश का दौर चला।
आगे : माैसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन मानसून कमजाेर रहेगा। जयपुर, भरतपुर, काेटा, उदयपुर में बारिश संभव है।
अजमेर, जाेधपुर और बीकानेर संभाग हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हाेने की संभावना है।
साेडावास-8.2
बहराेड़-7.6
नीमराना-7.4
बानसूर-5.3
मंडावर-4.8
झुंझुनूं-4.6
काेटा-3.97
हिंडौन-3.74
बारिश इंच में