यात्रियों के बच्चों के लिए सुविधा:भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 की नई बिल्डिंग में बनेगा किड्स जोन
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 पर बनी नई बिल्डिंग में किड्स जोन बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के मुताबिक यात्रियों के बच्चों के मनोरंजन के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इस जोन में बच्चों के लिए फन गेम्स, मिकी माउस, छोटे झूले जैसे मनोरंजक साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। भोपाल स्टेशन से 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। यहां रोज करीब 7 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। इसे सितंबर में शुरू कर दिया जाएगा।