रीवा और सतना के कई इलाकों में हुई जोरदार वर्षा, किसानों के चेहरों में आई मुस्कुराहट, एक पखवाड़े बाद मिली उमस से राहत

सोमवार की सुबह से छाये काले बादल दोपहर के बाद कई जगहों पर जमकर बरसे है। रीवा शहर में जहां शाम 4 बजे के बाद कई वार्डों में रूक रूक कर रिमझिम वर्षा हुई है। तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भी तेज पानी गिरने की खबरें आई है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद विंध्य क्षेत्र के रीवा, सतना, सीधी सहित अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। किसानों ने बताया कि रूठे मेघ एक पखवाड़े बाद लौट आएं है। जिससे कृषकों के चेहरों में मुस्कुराहट लौट आई। वहीं काफी दिनों पर शहर वासियों को भीषण गर्मी की उमस से राहत मिली है।
दो दिन से बना सिस्टम
मौसम विभाग की मानें तो 18 जुलाई से विंध्य क्षेत्र के आसपास सिस्टम बना है। जिससे रविवार की सुबह से लेकर दूसरे दिन सोमवार को कई इलाकों में मेघ जमकर बरसे है। सोमवार को बारिश का असर सतना शहर में रीवा की अपेक्षा ज्यादा हुई है। वहीं रीवा शहर के कई मोहल्ले बारिश से अछूते भी रहे है। लेकिन आसमान में बादलों के डेरा से हर तरफ राहत की खबरें है।
बीते दिन चाकघाट में कई जगह हुआ था जलभराव
चाकघाट में एक पखवाड़े बाद बीते दिन हुई जोरदार बारिश के बाद जलभराव की स्थितियां बन गई थी। आरोप है कि बरसात के पूर्व जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद चाकघाट द्वारा कई प्रकार की तैयारियां की गई थी। जो रविवार को आधे घंटे की बारिश ने ही कागजी तैयारी की पोल खोल दी थी। हल्की सी वर्षा में ही चाकघाट के खख्खा-चंद्रपुर मार्ग वार्ड क्रमांक-(1 और 3) की सड़कें लबालब हो गई है।