संसद में आज भी भारी हंगामा, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को अपनी नहीं, हमारी चिंता ज्यादा

दिल्ली।संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था। मंगलवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को सरकार की बात भी सुनना चाहिए। उन्होंने सभी सांसदों से अपील की कि सच को बार-बार जनता तक पहुंचाया जाए। इस बीच, विपक्ष ने जासूसी कांड पर हंगामे की तैयारी की है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। इस मुद्दे पर दोनों सदनों में सरकार घेरने के लिए एक बैठक भी हुई जिसमें कांग्रेस के अलावा टीएमसी, आम आदमी पार्टी, आरजेडी, डीएमके ने हिस्सा लिया।
लोकसभा में हंगामा, कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सब जगह से खत्म हो रही है। उसे अपनी नहीं, हमारी चिंता है। कांग्रेस नकारात्मक माहौल बना रही है। वैक्सीन की कमी का झूठ फैलाया जा रहा है। इस बीच, मंगलवार को भी लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई, विपक्षी दलों ने हंगामा किया और जिसके कारण सदन की कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी यही हाल रहा। यहां विपक्ष ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके कारण सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।