सागर जिले में झमाझम बारिश:शहर के अलग-अलग हिस्सों में पड़ी बौछारें, ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम में घुली ठंडक

सागर जिले में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला है। सुबह से बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी देखने को मिली। लेकिन सुबह करीब 11.30 बजे के बाद मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए। इस दौरान सागर शहर के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ी। वहीं ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख बदलने के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो गया है। इसके चलते आगामी 48 घंटों में सागर में झमाझम बारिश की संभावना है।
सोमवार को सुरखी से ग्राम चितौरा तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से पानी सड़कों पर बह निकला। वहीं मौसम में ठंडक घुली। बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। इधर, सागर शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा बंडा और खुरई क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू रहा। यहां बता दें सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 227.7 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 258.3 मिमी औसत बारिश हुई थी। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश केसली ब्लाक में 544 मिमी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया, ऐसे में नमी बढऩे लगी है। वहीं मानसून ट्रफ भी सागर, गुना, रतलाम से होकर गुजर रही है, इसका प्रभाव ग्वालियर-चंबल के ऊपर है। इस कारण हवा को पर्याप्त नमी मिलने लगी है। 20 जुलाई के आसपास एक नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है। जिससे मौसम में नमी और बढ़ेगी। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।