Fri. Nov 22nd, 2024

सीगल ने एक शख्स पर हमला करके उसके सिर पर तीन जगह चोंच मार कर सिर से निकाला खून

लिवरपूल: यूनाइटेड किंगडम  में समुद्र के किनारे बीच पर इन दिनों सीगल (Seagull) नामक एक पक्षी ने आतंक मचा रखा है. लोग सीगल से बहुत डरे  हुए हैं. नौबत तो यहां तक आ गई है कि लोग बीच पर हेलमेट पहन कर या छाता लेकर जा रहे हैं. कई बार तो लोग पेड़ या दीवार के पीछे छिप कर अपने आपको सीगल से बचाते हैं.

झुंड में आकर हमला करते हैं सीगल

लिवरपूल ईको में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने बताया कि लिवरपूल के Wirral इलाके में सीगल पक्षियों की संख्या अचानक बढ़ गई है. ये पक्षी झुंड में आते हैं और हमला कर देते हैं.

बीच पर घूमने आए शख्स का सीगल ने किया ये हाल

एक अन्य शख्स ने कहा कि हाल ही में वह समुद्र के किनारे बीच पर अपने Doggy को घुमाने गया था, तभी सीगल पक्षियों का झुंड आया और उस पर हमला बोल दिया. सीगल ने उसके सिर पर अपनी चोंच से कई बार वार किया, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा. फिर जैसे-तैसे वहां से निकल कर वह अपने घर लौटा और बाद में अपनी बेटी के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए गया. सीगल ने उसके Doggy को भी काफी परेशान किया.

पीड़ित ने बताया कि सीगल ने उसके सिर पर तीन जगह चोंच मारी. अब बीच पर जाने से उसे डर लगता है. सीगल से आम लोग खौफ में हैं.

सीगल से परेशान हैं लोग

शख्स ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उसे पक्षी पसंद नहीं हैं. उनकी आवाज अच्छी नहीं लगती है. लेकिन सीगल बिल्कुल पास में आ जाते हैं और कंधे पर बैठ जाते हैं, कभी-कभी चोंच भी मारने लगते हैं. इसलिए वह सीगल को पसंद नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *