झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, भैंसदेही में घरों में घुसा पानी

बैतूल। जिले में मानसून की गतिविधियों में तेजी आने के साथ बीते दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है। लगातार तेज बौछारें पड़ने के कारण नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश से भैंसदेही क्षेत्र में नदियां उफन रही हैं। इससे रपटों, पुल पर लोगों की आवाजाही रुक गई है और साथ ही कई घरों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। भैंसदेही के संतोष पाल ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे से तेज बारिश प्रारंभ हुई और दोपहर 12 बजे तक जारी रही। लगातार झमाझम पानी बरसने से गोतमा, पूर्णा नदी उफान पर आ गईं। इससे नगर के कौड़ीढाना में वार्ड क्रमांक चार और पांच के कई घरों में पानी भर गया। नवापुर में मुख्य मार्ग पर बनी दुकानों के तलघरों में आठ फ़ीट पानी भर जाने से सामान भीग गया है। भैंसदेही नगर के करीब से बहने वाली गोतमा नदी में बाढ़ के कारण नगर के नालों से पानी लौट रहा है और गलियों में, घरों में भरा रहा है। भैंसदेही से गुदगांव मार्ग पर पानी भरा होने से आवाजाही बंद हो गई है।