बस सेवा:प्रदेश सरकार का फैसला- मप्र और महाराष्ट्र के बीच चलने वालीं बसों पर 28 जुलाई तक रोक

मप्र और महाराष्ट्र के बीच अब 28 जुलाई तक के लिए बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। परिहवन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
मप्र राज्य परिवहन प्राधिकार की ओर से ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन अनूप कुमार सिंह ने इस संबंध में बुधवार देर शाम आदेश जारी किया। इसमें कहा है कि मप्र से महाराष्ट्र जाने वालीं और वहां से आने वालीं सभी बसों पर 28 जुलाई तक रोक जारी रहेगी। गत 22 जून से मप्र से छत्तीसगढ़, राजस्थान व उत्तरप्रदेश के लिए बस सेवा शुरू की जा चुकी है।