रेल सेवा:उज्जैनी एक्सप्रेस 27 से शिवपुरी होकर जाएगी, उज्जैन जाने वाले यात्रियों के 5:20 घंटे बचेंगे

उज्जैनी एक्सप्रेस 27 जुलाई से झांसी-बीना से चलने की बजाय शिवपुरी होकर गुना जाएगी। इससे उज्जैन जाने वाले यात्रियों के 5:20 घंटे बचेंगे। अभी तक ग्वालियर से उज्जैन, झांसी आैर बीना होकर इस ट्रेन से जाने पर 14:30 घंटे लगते थे। ट्रेन नंबर 04310 देहरादून-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से मंगलवार व बुधवार को चलेगी।
देहरादून से सुबह 5:50 बजे चलेगी। हरिद्वार, ऋषिकेश, होते हुए यह ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर शाम 6:45 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन-देहरादून स्पेशल बुधवार व गुरुवार को 28 जुलाई से रात 9:05 बजे चलेगी और सुबह 6:10 बजे ग्वालियर आएगी। ट्रेन नंबर 04318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस हर शुक्रवार व शनिवार को 23 जुलाई से चलेगी। ट्रेन नंबर 04317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हर शनिवार व रविवार को 24 जुलाई से चलेगी।