शिक्षा विभाग:तबादलों के आवेदन आज रात 12 बजे तक, मिल सकेंगे अधिक रिक्तियों के विकल्प, नया ऑप्शन शुरू

तबादलों के लिए आवेदन करने वाले सेकंड ग्रेड शिक्षकों के पास एक दिन का समय शेष है। इच्छुक शिक्षक गुरुवार को रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। निर्धारित समय के बाद ऑनलाइन लिंक बंद हो जाएगा। वहीं तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को अब अधिक रिक्तियां का विकल्प भी मिल सकेगा।
उच्च प्राथमिक स्कूल के सेकंड ग्रेड शिक्षक के समकक्ष संस्था प्रधान की रिक्तियों का ऑप्शन भी शुरू कर दिया गया है। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की रिक्तियों का ऑप्शन नहीं आने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने इस समस्या के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को अवगत कराया था।
बुधवार से इस ऑप्शन को शुरू कर दिया गया है। जिस भी वरिष्ठ अध्यापक ने पूर्व में स्थानांतरण आवेदन कर दिया है। वो अब उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरण चाहते हैं वो अपना पूर्व स्थानांतरण आवेदन डिलीट करते हुए नया आवेदन कर सकेंगे।