Fri. May 16th, 2025

होशंगाबाद जोन 2 में 20 आज बिजली कटौती:सवा घंटे बंद रहेगी सदर बाजार, कलेक्ट्रेट परिसर, हाउसिंग बोर्ड सहित आधे शहर की बिजली

होशंगाबाद में 20 जुलाई मंगलवार को नर्मदा अस्पताल डबल फाटक रेलवे क्राॅसिंग के पास टावर पर 33 केवी मिल्क डेयरी लाइन का तार जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 8 बजे से 9.15 बजे तक होशंगाबाद जोन-2 के तीन उपकेंद्रों में 33/11केवी मिल्क डेयरी, आनंद नगर एवं कोठी बाजार से निकलने वाले समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। आधे शहर में सवा घंटे तक बिजली कटौती होगी।

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती

मालाखेड़ी, रायपुर रोड, बांद्रा बांध रोड, कलेक्ट्रेट परिसर, न्यायालय, पुलिस लाइन, जिला अस्पताल, कमिश्नर कार्यालय, बाबई रोड, अंकिता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आईटीआई रोड, नारायण नगर, कोठी बाजार, सेठानी घाट, मीनाक्षी चौक, इतवारा बाजार, सदर बाजार, सत्रस्ता, स्टेशन रोड, ग्वालटोली, संजय नगर, बंगाली कॉलोनी एवं जोन दो के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *