तीन महीने बाद बैजाताल में शुरू हुई बोटिंग, पहले दिन 503 सैलानी आए

ग्वालियर 3 महीने बाद एक बार फिर से नगर निगम ने बैजाताल में बोटिंग शुरू करा दी। बुधवार को पहले ही दिन 503 सैलानियों ने बोटिंग का लुत्फ उठाया। इनसे निगम को 14010 रुपए की आमदनी हुई। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद 15 अप्रैल से बोटिंग बंद करा दी गई थी।
निगमायुक्त शिवम वर्मा एवं संयुक्त आयुक्त परिवहन अनूप सिंह ने बैजाताल का निरीक्षण कर नौकायन प्रारंभ कराया। उन्होंने बोट क्लब पर उचित विद्युत प्रबंध एवं फव्वारों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। बोट क्लब प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि बोटिंग रोजाना दोपहर 2 से देर रात 8 बजे तक कराई जाएगी। यहां सभी सैलानियों को मास्क लगाकर आना होगा।