Thu. May 15th, 2025

दिनभर में 3 मिमी, अब तक 6.5 इंच हो चुकी बारिश, 23 तक जारी रहेगी रिमझिम

इंदौर बुधवार को दिनभर में 3 मिलीमीटर बारिश हुई। इसे मिलाकर अब तक 165.5 मिमी (6.5 इंच) बारिश हो चुकी। 28 जून से मानसून फिर सक्रिय होगा। जुलाई की औसत बारिश 10 इंच मानी जाती है। मानसून की सक्रियता देखते हुए इतनी बारिश हो सकती है। इधर, एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग के अधिकृत आंकड़े भले ही 6.5 इंच वर्षा बता रहे हों, लेकिन डीआईजी ऑफिस पर लगे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वर्षामापी यंत्र में अब तक 9 इंच बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। बीती रात ही रीगल से पलासिया, बायपास, विजय नगर तक के हिस्से में 1.9 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई थी।

दो दिन से तापमान औसत से 1 डिग्री कम रिकॉर्ड हुआ
बारिश और हवा ने औसत से अधिक रिकॉर्ड हो रहे तापमान में कमी ला दी है। दो दिन से पारा सामान्य से 1 डिग्री कम 28.4 डिग्री रिकॉर्ड हो रहा है। रात का न्यूनतम तापमान भी 25 से घटकर दो दिन से 22 डिग्री दर्ज हो रहा है जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। इस बार जुलाई के 15 दिन तापमान औसत से 1 से 4 डिग्री अधिक रहा। उमस से लोग परेशान होते रहे।

दो दिन में हुई डेढ़ इंच बारिश, छोटा सिरपुर तालाब में बढ़ा 5 इंच पानी
दो दिन में डेढ़ इंच बारिश के बाद छोटा सिरपुर तालाब में 5 इंच पानी बढ़ गया है। 17 जुलाई को छोटा सिरपुर तालाब में 8.8 फीट पानी था जो 21 जुलाई तक 9.3 फीट तक हो गया। हालांकि दूसरे तालाबों यशवंत सागर, बड़ा बिलावली और पीपल्यापाला में पानी का लेवल मामूली घटा है। सुकून ये है कि बारिश के लंबे इंतजार के बावजूद तालाबों के जल स्तर में ज्यादा गिरावट नहीं आई। दो साल पहले तालाबों की चैनलों से बाधक निर्माण हटवाए गए थे। इस कारण जून से अब तक हुई हलकी बारिश ने तालाबों का स्तर ज्यादा घटने नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *