पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत रद

दमोह। बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में दमोह जिले की पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। हाई कोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने रद कर दिया है। इसी के साथ कोर्ट ने मप्र पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि कहा राजनीतिक प्रभाव से आरोपित को बचाने में पुलिस की मिलीभगत है। तत्कालीन एसपी हेमंत चौहान की भूमिका की भी जांच की जाएगी। विदित हो कि दमोह जिले के हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के आरोप में विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को भी आरोपित बनाया गया था।