सिरोंज तहसील में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, अनेक रास्ते बंद

विदिशा । जिले की सिरोंज तहसील में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात भारी बारिश हुई। जिले की 10 तहसीलों में से केवल सिरोंज में 234 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। रातभर हुई इस भारी बारिश के बाद सुबह पूरे शहर का नजारा बदल गया। कई जगह रास्ते बंद हो गए, निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं नदी नाले उफान पर आ गए।
सिरोंज से मंडी बामोरा रोड पर ग्राम पंचायत भटोली के जवारी नदी पर बने पुल पर पानी भरा हुआ है। इससे दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया। झमाझम बारिश से सिरोंज में बाढ़ जैसे हालात बन गए। वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 10 और कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। यहां सड़कों पर 4 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है। रोहिल पुरा चौराहे पर किराने की दुकानों में पानी भर गया। क्षेत्र की जवारी नदी उफान पर है। पुल पर 4 फ़ीट पानी बह रहा है। मंडी बामोरा तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया, इसके अलावा कैथन नदी उफान पर आने से पंचकुइयां से अलीगंज जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है।
इस बारिश से सिरोंज, नटेरन सीमा से लगे गांव भी प्रभावित हुए। नटेरन तहसील के ग्राम महू, घोगरा में नदी नाले उफान पर आ गए। महू के बस स्टैंड पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। अलग-अलग जगह से भारी बारिश की सूचना मिलने के बाद सिरोंज एसडीएम अंजलि शाह सहित प्रशासनिक अमला हालात का जायजा लेने के लिए निकला। जहां नदियां उफान पर आई हैं, वहां पुल के पास पुलिस भी तैनात हो गई है।
इधर, विदिशा शहर में बुधवार से ही बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई। इसी तरह लटेरी में भी बारिश दर्ज नहीं हुई। बासौदा में 9, कुरवाई में 15, नटेरन में 8 मिली मीटर ही बारिश हुई है। एक ही रात में सबसे ज्यादा बारिश सिरोंज में ही दर्ज की गई।