Tue. Nov 26th, 2024

यात्रियों को रास आ रही हवाई सेवा:6 शहराें से फ्लाइट में 216 यात्री आए, 263 रवाना हुए

हवाईसेवा यात्रियों को धीरे-धीरे पसंद आ रही है। गुरुवार को 6 शहरों से 216 यात्री आए जबकि 263 यात्री ग्वालियर से रवाना हुए। सबसे अधिक यात्री बेंगलुरु से ग्वालियर आ और जा रहे हैं। गुुरुवार को बेंगलुुरु से 55 यात्री आए जबकि 72 यात्री रवाना हुए। वहीं हैदराबाद से 20 यात्री आए जबकि 17 यात्री रवाना हुए। वहीं कोलकाता से ग्वालियर 27 यात्री आए जबकि 49 यात्री रवाना हुए।

वहीं जम्मू से 25 यात्री आए जबकि 26 रवाना हुए। वहीं अहमदाबाद से ग्वालियर 52 यात्री आए जबकि 68 यात्री ग्वालियर से अहमदाबाद गए। वहीं मुंबई से 37 यात्री आए और 31 यात्री ग्वालियर से मुंबई गए। स्पाइसजेट प्रबंधन के अनुसार शुक्रवार को पुणे, बेंगलुुरु, हैदराबाद, कोलकाता, जम्मू से फ्लाइट आएगी और जाएगी।

ट्रेन: अहमदाबाद एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी, गति में आएगी तेजी

ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 जुलाई से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से अजमेर तक इलेक्ट्रिक इंजन से जाएगी। जबकि अजमेर से अहमदाबाद तक डीजल इंजन के साथ चलेगी। इलेक्ट्रिक इंजन लगने से आने वाले दिनों में इस ट्रेन की स्पीड भी बढ़ेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए शनिवार, रविवार और बुधवार को चलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *