Tue. May 20th, 2025

राम मंदिर पर बसपा का बड़ा बयान, कहा हमारी सरकार में बनेगा भव्य राम मंदिर

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए बड़ा एलान कर दिया है कि राम का भव्य मंदिर उनकी सरकार में बनेगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा ने पार्टी के पहले ब्राह्मण सम्मेलन में यह घोषणा की।
बहुजन समाज पार्टी ने अपने पहले सम्मेलन की शुरूआत भी अयोध्या से की है। इन सम्मेलनों को आयोजित करने की घोषणा पार्टी अध्यक्ष मायावती ने की थी। पूर्व में मायावती प्रदेश में पूर्व में भी ब्राह्मण कार्ड खेल चुकी हैं। पार्टी ने इस सम्मेलन से पहले ही ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदल दिया। इसका नाम प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी कर दिया है। बसपा ने अपने इस सम्मेलन के साथ ही उत्तरप्रदेश में अपने चुनावी कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है। मिश्रा वहां दौरे कर रहे हैं जहां ब्राह्मणों की संख्या अधिक है।
मिश्रा ने अयोध्या में हुंकार भरते हुए कहा कि अयोध्या क्या बीजेपी की ठेकेदारी हो गई
है। क्या हमें इसके लिए भाजपा से अनुमति लेनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि रामलला को इतने साल टेंट में क्यों रखा गया, उनके लिए मंदिर क्यों नहीं बनवाया गया। उन्होंने मंदिर के लिए किए गए चंदे पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंदिर के नाम पर बरसों से चंदा वसूली हो रही है। अभी तक नींव भी नहीं बनीं है। उन्होंने कहा कि हमने डेढ साल में बड़े-बड़े स्मारक बना दिए ये मंदिर नहीं बना पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed