अमेज़न इंडिया ने ‘मल्टी-सेलर फ्लेक्स’ प्रोग्राम लॉन्च किया
नई दिल्ली: प्राइम डे से पहले, अमेज़न इंडिया ने आज ‘मल्टी-सेलर फ्लेक्स’ (एमएसएफ) लॉन्च करने की घोषणा की, ताकि टियर 2 और उससे नीचे के शहरों के सेलर्सअपनी लिस्टिंग के लिए प्राइम बैज हासिल कर सकें। इस लॉन्च से एमएसएफ वाले सेलर्सको फायदा होगा और उनकी लाखों प्राइम मेंबर्स तक पहुंच बनेगी।
मल्टी-सेलर फ्लेक्स (एमएसएफ) साइट अधिकृत थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर्स (स्थानीय एंट्रेप्रेन्योर्स) द्वारा संचालित फुलफिलमेंट सेंटर्स हैं।प्रोग्राम के हिस्से के रूप में, Amazon.in स्थानीय एंट्रेप्रेन्योर्सके साथ साझेदारी करता है, ताकि सेलर्स को उनकी इन्वेंट्री के लिए भंडारण सुविधा दी जा सके और ग्राहक के ऑर्डर की प्रोसेसिंगकी जा सके। सेलर्स शिपमेंट के लिए शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट अमेज़न प्रदान करेगा।
इस लॉन्च के साथ, सेलर्स अपने उत्पादों को निकटतम एमएसएफ को भेजने के लिए स्थानीय एंट्रेप्रेन्योर्स को साथ ले सकते हैंऔर उन उत्पादों को देश भर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। निकटतम एमएसएफ का उपयोग करके सेलर्स अपने शहर के बाहर अमेज़न फुलफिलमेंट सेंटर्स (एफसी) में उत्पाद भेजने से जुड़ी परिवहन लागत को बचा सकते हैं। जिन स्मॉल सेलर्सको अपनी इन्वेंट्री का भंडारण करने और ग्राहक के ऑर्डर्स को प्रोसेस करने में सहायता की आवश्यकता होती है, वे इस प्रोग्राम से लाभ उठा सकते हैं। कोट्टायम, पानीपत, नेल्लोर, वलसाड, हिसार जैसे लगभग 100 टियर-2 और उससे नीचे के शहरों के हजारों सेलर्स पहले से ही एमएसएफ का उपयोग कर रहे हैं और 26 और 27 जुलाई, 2021 को आने वाले प्राइम डे के दौरान भागीदारी करेंगे।
श्रीकांत श्रीराम, डायरेक्टर, सेलर फ्लेक्स, अमेज़न इंडियाने कहा कि “टीयर-2 और उससे नीचे के शहरों से अधिकतर सेलर्सई-कॉमर्स का उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा, हम थर्ड-पार्टी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ, जो मल्टी-सेलर फलेक्ससाइट के स्वामित्व और संचालन से अर्जित राजस्व का लाभ उठा सकते हैं, साझेदारी कर रहे हैं, ताकि टीयर-2 और नीचे के बाजारों के सेलर्स को पूरे देश में ग्राहकों को अपना उत्पाद बेचने में अमेज़न प्राइम के फायदे मिल सकें। मार्केटप्लेस में सेलर्स के उत्पादों को लॉन्च करने में लगने वाला समय भी एमएसएफ के लॉन्च के कारण काफी कम हो जाएगा और महत्वपूर्ण परिचालन लागत को समाप्त करने में भी काफी मदद मिलेगी। ये लाभ उन एसएमबी के डिजिटलीकरण को समर्थन देने और चलाने में मदद कर सकते हैं जो ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिये व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचना चाहते हैं और सेवा प्रदान करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि “यह लॉन्च ग्राहकों को प्राइम मेम्बर्स के लिए व्यापक प्राइम सेलेक्शन और तेज डिलिवरी प्रदान करने में अमेज़न को सक्षम बनाएगा, और साथ ही, टियर 2 और उससे नीचे के भौगोलिक क्षेत्रों में एंट्रेप्रेन्योरशिप को सक्षम करेगा और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगा।”
श्रुति के. प्रिंस, प्रोपराइटर, रेनटेक ऑनलाइन स्टोर ने बताया कि“मल्टी-सेलर फ्लेक्स प्रोग्राम ने हमें अपने उत्पादों के लिए एक प्राइम बैज सुरक्षित करने की सुविधा प्रदान की है। इस प्रोग्राम के कारण ग्राहकों को तेज डिलिवरी संभव हुई है, जिसके परिणाम स्वरूप हमें प्राप्त होने वाले ऑर्डर्स बढ़े हैं। कोट्टायम में एमएसएफ साइट होने से परिवहन और वेयर हाउसिंग से जुड़ी परिचालन लागतें कम हुई हैं, जिससे हम अधिक लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, डिलिवरी के प्रबंधन के लिए अमेज़न के विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट नेटवर्क होने से हमें प्रोडक्ट इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करने की सुविधा मिली है और हमारी अन्य व्यावसायिक प्रक्रियाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहती हैं।”
यह प्रोग्राम स्थानीय एंट्रेप्रेन्योर्स के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि वे ई-कॉमर्स के बारे में अधिक जागरूकता और समझ पैदा करने में एक अभिन्न भूमिका निभाते हुए, अतिरिक्त राजस्व पैदा करने की राह बना सकते हैं। स्थानीय एंट्रेप्रेन्योर्स के पास ग्राहकों को असिस्टेड शॉपिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए अमेज़न ईज़ी जैसे अन्य अमेज़न प्रोग्राम में शामिल होकर अपने बिजनेस का विस्तार करने का विकल्प होगा, या स्थानीय एंट्रेप्रेन्योर्स के पास एक ‘ब्रिक एंड मोर्टार’ रिसोर्स सेंटर – अमेज़न डिजिटल केंद्र स्थापित करने का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिससे माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) को ई-कॉमर्स के लाभों के बारे में जानने के लिए, तथा शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट, कैटलॉगिंग सहायता, डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज, जीएसटी और टैक्सेशन सपोर्ट जैसी कई थर्ड-पार्टी सर्विसेज का लाभ उठाने का अवसर मिल सके।
चंद्रू, मैनेजिंग पार्टनर, श्री अबिरामी लॉजिस्टिक्सने कहाकि “मल्टी-सेलर फ्लेक्स साइट स्थापित करने के लिए अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी करने से मुझे आय का एक अतिरिक्त स्रोत अर्जित करने और 10 व्यक्तियों की एक टीम की मदद करने की सुविधा मिली है। एक एमएसएफ ऑपरेटर के रूप में, मैं मदुरै और तिरुनेल वेली के आसपास के स्मॉल बिजनेस को देश भर में अपने उत्पादों को बेचने, रोजगार पैदा करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता कर पाया हूं। मदुरै में रहने वाले अन्य लोगों के जीवन में इस प्रोग्राम का असर देखना सुखद है।“
इस प्राइम डे पर स्टार्ट अप्स और ब्रांड, वूमन एंट्रेप्रेन्योर्स, कारीगरों और बुनकरों सहित 100 से अधिक स्मॉल और मीडियम बिजनेस सभी केटेगरी में2,400 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च कर रहे हैं, और अमेज़न पर 75,000 से अधिक स्थानीय नेबरहुड ऑफलाइन शॉप्स पहली बार प्राइमडे में शामिल होंगे। अमेज़न अपने प्रयासों को जारी रखेगा ताकि लाखों स्मॉल और मीडियम बिजनेस (एसएमबी) को आर्थिक संकट के दौर से उबार सके और लाखों सेलर्स, मैन्यूफैक्चरर्स, स्टार्ट-अप्स और ब्रांड, वूमन एंट्रेप्रेन्योर्स, कारीगरों एवं बुनकरों तथा लोकल शॉप्स द्वारा पेश किए गए उत्पादों हेतु ग्राहकों की मांग पैदा करने में मदद कर सके।