Thu. Nov 21st, 2024

जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराया ड्रोन, IED बरामद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. यहां के अखनूर में पुलिस ने ड्रोन को मार गिराया. बताया जा रहा है कि ड्रोन से पुलिस ने IED भी बरामद किया है. जम्मू-कश्मीर में पिछले 1 महीने से ड्रोन गतिविधियां तेज हुई हैं. यहां 27 जून को भारतीय वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटक गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ है. इसे असेंबल किया जाना था और इसका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जाता. एजेंसियां ​​यह जांच कर रही हैं कि क्या लश्कर पिछले मामलों की तरह आतंकी हमले के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकता था. बताया जा रहा है कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर मिला.

उधर, सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकी ढेर हो गए. इनमें से एक आतंकी फयाज नागरिकों और सुरक्षाबलों पर कई हमलों और हत्याओं में शामिल था. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन पूरा हो चुका है. यह गुरुवार शाम को शुरू हुआ था.

एक्शन में आए सुरक्षाबल – 27 जून को IAF स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले में दो लोगों को हल्की चोटें आईं थीं, लेकिन हाई सिक्योरिटी जोन में इस तरह की वारदात के सामने आने से एजेंसियां एक्टिव मोड में आ गई थीं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ड्रोन पर उभरते खतरे को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई थी. सुरक्षाबलों के मुताबिक, आतंकी समूहों के बढ़ते खतरे के बीच ड्रोन सुरक्षा के लिए एक नई चुनौती बनकर सामने आया है. इतना ही नहीं जांच में यह बात सामने आई थी कि यह हमला पाकिस्तान या उसके समर्थकों की ओर से किया गया है. पाकिस्तान की ड्रोन हमले में संलिप्तता है.

ड्रोन लगातार बनता जा रहा है खतरा – सुरक्षाबलों के मुताबिक, पहले सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय क्षेत्र के अंदर मुद्रा, हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए किया जा चुका है. आतंकी गतिविधियों में मानव रहित हवाई वाहनों के इस्तेमाल की शुरूआत हो चुकी है. इसे डिटेक्ट करने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है, जिससे इस नए और उभरते खतरे को प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *